राजेश मूणत संग हजारों कावड़ियो ने बाबा हाटकेश्वर नाथ का किया जलाभिषेक

रायपुर। रायपुर पश्चिम के पूर्व विधायक व पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने कावड़ यात्रा का आयोजन किया जिसमें रायपुर के लगभग 25000 से अधिक कावड़ियो ने कावड़ में गंगाजल भरकर पैदल यात्रा करते हुए महादेव घाट स्थित बाबा हटकेश्वरनाथ महादेव मंदिर में जलाभिषेक किया। गुढ़यारी स्थित मारुति मंगलम भवन से यह यात्रा प्रारंभ हुई। बाजे गाजे के साथ चलित झाकियां इस यात्रा में शामिल हुईं। छत्तीसगढ़ के कलाकारों की चलित रंगारंग प्रस्तुति के बीच एक रंग के कपड़े पहने हजारों कावड़िया कांधे पर कावड़ उठाए मस्ती में बाबा भोलेनाथ की जय जय कार करते हुए नाचते गाते पैदल चलते हुए बाबा हटकेश्वरनाथ का जलाभिषेक करने जा रहे थे।
लगभग 2 किलोमीटर लंबी कावड़ यात्रा में महिलाएं , पुरुष , युवक युवतियों , बुजुर्ग और बच्चो का जनसैलाब उमड़ पड़ा था। जगह जगह कावड़ यात्रा का भव्य स्वागत भी किया गया। जगह जगह बने मंच से कावड़ियो के ऊपर पुष्प वर्षा की गई। कावड़ियो को धूप में तपती सड़क से बचाने पानी टैंकर की व्यवस्था भी की गई थी। स्वागत मंच में अलग अलग सामाजिक संगठनों, व्यापारियों द्वारा कावड़ियो के स्वागत में पानी से लेकर प्रसादी भंडारे तक की व्यवस्था की गई थी।
राजेश मूणत ने बताया कि विगत वर्ष की तरह ही इस वर्ष भी हमने कावड़ यात्रा निकाली और बोलेबाबा की भक्ति में अपार जनसैलाब बाबा हटकेश्वरनाथ को जलाभिषेक करने पहुंचा। उन्होंने आगे कहा की मैं स्वयं को सौभाग्य शाली मानता हूं की बाबा महाकाल ने मुझे हजारों भक्तो को जलाभिषेक करने का माध्यम बनाया। राजनीति से दीगर बहुत से आयोजन करते रहना आत्मीय अनुभूति देता है। आज झूमते नाचते हजारों भक्तो को देख कर मन भाव विभोर हो गया है। महादेव से केवल क्षेत्र और प्रदेश की जनता की खुशहाली , सुरक्षा एवं समृद्धि की मंगलकामनाएं करता हूं ।
प्राचीन और पौराणिक बाबा हटकेश्वरनाथ को राजिम संगम एवं अन्य पवित्र नदियों का जलार्पण
राजेश मूणत ने बताया कि बाबा हटकेश्वरनाथ मंदिर और पौराणिक मंदिर है और छत्तीसगढ़ की जनता का बाबा पर अपरिमित श्रद्धा है। इसी सोच को परिलक्षित करते हुए प्रयागराज संगम से गंगाजल सहित राजिम संगम सहित अन्य छत्तीसगढ़ की अन्य पवित्र नदियों का जल कावड़ में भरकर महादेव का जल अभिषेक किया गया। हजारों की संख्या में कावड़ यात्रा का पुण्य लाभ लेने पहुंची जनता का आभार व्यक्त करता हूं जितने भी सामाजिक , व्यापारिक और राजनीतिक संगठनों का भी आभार व्यक्त करता हूं की उन्होंने भक्तों का आत्मीय स्वागत किया।