पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, भारी मात्रा में नक्सली सामाग्री जब्त

गरियाबंद। जिला बल एवं डीआरजी व धमतरी पुलिस टीम की संयुक्त पार्टी सर्चिंग पर निकली थी। तभी बोरई थाना क्षेत्र के ग्राम कावरी जंगल क्षेत्र में रविवार दोपहर घात लगाए बैठे माओवादियों ने पुलिस सर्चिंग पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी। जिसका जवाब जवानों ने दिया, तो नक्सलियों ने पुलिस पार्टी को भारी पड़ता देख घने जंगल में भाग निकले। इस मुठभेड़ में एक माओवादी ढेर हो गया है।
बता दें कि थाना बोरई क्षेत्र के ग्राम कावरी के जंगल में रविवार के दोपहर 2 बजे नक्सलियों के द्वारा पुलिस सर्चिंग पार्टी को देख कर जान से मारने के नियत से फायरिंग खोल दिया। पुलिस सर्चिंग पार्टी द्वारा बीच-बचाव करते हुए जवाबी कार्यवाही किया गया। पुलिस पार्टी को भारी पड़ता देख घने जंगल की ओर भाग गये। पुलिस सर्चिंग पार्टी द्वारा घटना स्थल का सर्च करने पर 1 वर्दीधारी पुरुष नक्सली, 1 गन 303 रायफल, 1 नग बीजीएल हथियार के साथ अन्य नक्सली समाग्री बरामद किया गया।