भाजपा के घोटालों पर ईडी कार्यालय के सामने कांग्रेस देगी धरना, सीएम बघेल ने किया ऐलान

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ऐलान किया है कि भाजपा शासनकाल के समय हुए घोटाले और डॉ रमन सिंह की संपत्ति में 18 गुना वृद्धि को लेकर कांग्रेस ईडी कार्यालय जाकर कार्यवाही के लिए ज्ञापन देगी और ईडी कार्यालय के सामने धरना भी देगी। सीएम भूपेश ने ईडी समेत केंद्रीय एजेंसियों को लोकतंत्र के लिए ख़तरा बताया है।
सीएम बघेल ने यह कहा है कि भाजपा को वोट देने का मतलब अड़ानी को छत्तीसगढ़ सौंप देना है। सीएम भूपेश ने चिटफ़ंड घोटाले का ज़िक्र करते हुए डॉ रमन सिंह और ओपी चौधरी का नाम आरोपियों की तर्ज पर लिया। सीएम भूपेश ने कहा तमाम घोटाले हैं,इसकी जाँच होनी चाहिए। ईडी कार्यालय को ज्ञापन देने प्रदेश कांग्रेस कमेटी और ज़िला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी जाएँगे। ईडी कार्यालय में उनके खिलाफ़ धरना भी दिया जाएगा।
इन 6 बिंदुओं पर कांग्रेस देगी ज्ञापन-
सीएम भूपेश ने जिन मसलों को ईडी से जाँच करने की माँग की है उनकी संख्या 6 है। इसके अलावा इसमें डॉ रमन सिंह की संपत्ति का मामला भी है। सीएम भूपेश बघेल ने जिन 6 घोटालों का ज़िक्र किया है। उनमें उज्जवला घोटाला, रतनजोत घोटाला, चिटफ़ंड घोटाला, नान घोटाला, शौचालय घोटाला और महादेव एप घोटाला मामला शामिल है। सीएम भूपेश बघेल ने कहा है “लोकतंत्र के लिए ख़तरा बन गया है। ईडी, सीबीआई, आईटी डीआरआई, इसका दुरुपयोग भारतीय जनता पार्टी की केंद्र में बैठी हुई सरकार कर रही है।