धान के मामले में जनता को दिग्भ्रमित कर रहे सीएम बघेल : उद्योग मंत्री पीयूष गोयल

रायपुर। केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल शुक्रवार को रायपुर दौरे पर पहुंचे। उन्होंने लाभांडी स्थित एक निजी होटल में प्रेसवार्ता में हिस्सा लिया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने जहां अपने सरकार की नौ साल की उपलब्धियों को गिनाया तो वही राज्य सरकार पर चावल को लेकर कई आरोप भी लगाए। केंद्रीय मंत्री ने राज्य सरकार की मंशा पर भी गंभीर सवाल उठायें।
पीयूष गोयल ने कहा सीएम भूपेश बघेल धान के मामले में जनता को दिग्भ्रमित कर रहे। पिछले साल का चावल अभी तक नही दिया है, और इस साल डेढ़ गुना देने की बात कर रहे। केंद्रीय मंत्री ने बताया पिछले साल 61 लाख टन देने का वादा किया था, लेकिन बाद में कहा कि सिर्फ 58.65 चावल देंगे, लेकिन अब तक सिर्फ आज की स्थिति में 53 लाख टन चावल दे पाएं है।
गोयल ने आशंका जताई कि चुनावी वर्ष में ये कांग्रेस सरकार कुछ बड़ा घोटाला करने जा रही है। छत्तीसगढ़ सरकार के आंकड़े गड़बड़ है, इसलिए इसकी हमने जांच की है। पीयूष गोयल ने कहा कि मुझे लगता है की या आस पास से धान खरीदने या खपाने की तैयारी है।