छत्तीसगढ़
डोंगरगढ़ में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पार्टी को भारी बहुमत दिलाने ली शपथ

डोंगरगढ़। न्यू सर्किट हाउस डोंगरगढ़ में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक संपन्न हुई। बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को बहुमत के साथ फिर से विजय बनावे के लिए चर्चा हुई।
कार्यकर्ताओं ने चुनाव के मद्देनजर अपने महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए। बैठक में डोंगरगढ़ कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारीगण, समस्त ब्लॉक अध्यक्ष व डोंगरगढ़ विधानसभा में कांग्रेस के सभी दावेदार मौजूद रहे।
इस दौरान प्रदेश की कांग्रेस सरकार की उपलब्धियों व मोदी सरकार की विफलताओं को जन जन तक पहुंचाने का निर्णय लिया गया। समस्त कार्यकर्ताओं ने एकजुट छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को 75 से अधिक विधानसभा सीटों पर विजय बनाने के लिए शपथ ली।