छत्तीसगढ़

रायपुर में ईद मिलादुन्नबी पर मुस्लिम समाज ने निकाला जुलूस.ए.मोहम्मदी रैली

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर  में ईद मिलादुन्नबी पर गुरुवार को मुस्लिम समाज ने जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला। भाईचार व सदभाव का संदेश देते हुए सर्व आस्था मंच ने जयस्तंभ चौक पर मंच बनाकर जुलूस की अगवानी की। हिंदू, मुस्लिम, सिख व ईसाइयों ने मिलकर जूलूस पर पुष्प वर्षा की। मुस्लिम भाईयों को गले लगाकर ईट की बधाई दी।

मंच के अध्यक्ष आर्च बिशप विक्टर हैनरी ठाकुर की अगुवाई में मनमोहन सैलानी, एडवोकेट आदित्य झा, जॉन राजेश पॉल, एडवोकेट फैसल रिजवी, मोहम्मद सिराज, फादर शांति प्रकाश पन्ना, भूपेंदर सिंह, सुखदेव सिंह मठारू, गुरुमुख सिंह, दीपांशु सिंह, मास्टर करतार सिंह व हरकिशन सिंह राजपूत आदि भी शामलि हुए।

उन्होंने ने मुस्लिम धमर्गुरु मेहमान-ए- खुसूसी सैय्यद मोइनुद्दीन अशरफ असरफी उल जललानी सज्जादा नशीन आर्च बिशप व मंच के सदस्यों ने फूल मालाओं से लाद दिया।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button