सनातन विरोधियों को चुनाव में मिलेगा जवाब : बृजमोहन अग्रवाल

रायपुर। 6 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगात देते हुए पूर्व मंत्री व भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने भूपेश सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि रायपुर दक्षिण विधानसभा के अलावा राज्य की सड़कों की हालत खस्ता हो चुकी है। यहां की सड़क में इतने गढ्ढे है कि आए दिन इससे दुर्घटनाएं हो जाती हैं।
कांग्रेस की कुरीतियों के बारे में बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ का काशी कहे जाने वाले खरौद नगर में चारा-पानी एवं अन्य सुविधाओं के अभाव में 21 से अधिक गौ माताओं की जान गई है। गौ माता के लिए गौठान में आए 22 लाख से भी अधिक के रुपए का बंदरबांट किया गया है। गौठान के नाम पर भारी भ्रष्टाचार हो रहा है और गौ माता असमय काल के गाल में समा रही है। यह कांग्रेस सरकार गौ हत्यारी है।
उन्होंने कहा कि राज्य में विकास के नए कार्य करने की कांग्रेस की न तो नीयत थी और न ही उनके पास कोई नीति थी। बड़े-बड़े वादे करके 5 साल के लिए सत्ता में आ गए, छत्तीसगढ़ को जितना लूट सकते थे लूट लिए, जो भाजपा सरकार ने जन-हितकारी योजनाएं बनाई थी उसे भी बंद कर दिया, अब इस सरकार की बिदाई का समय है। क्योंकि कांग्रेस का यह कुशासन देखने के बाद अब छत्तीसगढ़ की जनता कह रही है।
रायपुर को मिली 6 करोड़ रुपए की विकास योजनाएं
मंदिर के प्रांगण में फर्श बनाने के लिए टीकरा पारा में हरदेवलाल मंदिर में करीब 36 लाख रुपए और 2.65 करोड़ रुपए से सड़क डामरीकरण कार्य की घोषणा की। ढीमर पारा में शीतला देवी मंदिर के मैदान में 10 लाख रुपय से पेवर का लोकार्पण किया। सत भक्तकर्मा माता में 2.63 करोड़ रुपए की अनेकों सड़कों का भूमि पूजन किया।