जनता कांग्रेस के प्रमुख अमित जोगी ने भी पाटन विधानसभा के लिए किया नामांकन दाखिल, सीएम बघेल के गढ़ से लड़ेंगे चुनाव

दुर्ग। छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सीएम भूपेश बघेल ने पाटन विधानसभा से नामांकन भर दिया है। वहीं छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के प्रमुख अमित जोगी ने भी पाटन विधानसभा के लिए नामांकन दाखिल कर दिया है। अब अमित जोगी सीएम भूपेश के गढ़ से चुनाव लड़ेंगे।
अमित जोगी दुर्ग कलेक्ट्रेट पहुंचे और वहां पाटन विधानसभा के लिए नामांकन दाखिल किया। इस दौरान बड़ी संख्या में उनके समर्थक भी मौजूद है। आपको बता दें कि पाटन विधानसभा से जहां भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल उम्मीदवार है तो वहीं कांग्रेस से सीएम भूपेश बघेल चुनावी मैदान में है। इसके अलावा अमित जोगी भी अब पाटन विधानसभा से उम्मीदवार है।
आपको बता दें कि कांग्रेस से अलग होने के बाद र्स्वगीय अजीत जोगी ने अपने खुद की पार्टी बना ली। जिसके बाद अधिकर नेता कांग्रेस से अलग होकर छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जोगी में शामिल हो गए थे। हालंकि बाद में कई नेता वापस कांग्रेस में वापसी कर ली।