छत्तीसगढ़
बृजमोहन अग्रवाल पर हुआ हमला, हज़ारों कार्यकर्ताओं के साथ कोतवाली थाना में एफआईआर दर्ज करने पहुंचे

रायपुर। रायपुर दक्षिण विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी विधायक बृजमोहन अग्रवाल पर बैजनाथ पारा में अचानक हमला कर दिया। जिसके बाद बृजमोहन अग्रवाल अपने हज़ारों कार्यकर्ताओं के साथ कोतवाली थाना में एफआईआर दर्ज करने पहुंचे।
गुरुवार देर शाम बृजमोहन अग्रवाल अपने कार्यकर्ताओं के साथ अपने दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर निकले थे। बैजनाथ पारा पहुंचते ही कुछ अज्ञात लोगों ने विधायक बृजमोहन अग्रवाल और उनके कार्यकर्ताओं पर हमला कर दिया। दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में 25 हज़ार से ज्यादा मुस्लिम मतदाता निवास करते है।