होम वोटिंग व निर्वाचन ड्यूटी पर तैनात 3 हजार 498 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का किया प्रयोग

बिलासपुर। जिले में डाक मतपत्र से 9 नवम्बर तक होम वोटिंग तथा सेवा मतदाताओं एवं निर्वाचन ड्यूटी पर तैनात 3 हजार 498 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 80 वर्ष एवं इससे अधिक आयु के वृद्धजन तथा 40 प्रतिशत या इससे अधिक दिव्यांगता वाले चिन्हांकित मतदाताओं को अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए डाक मतपत्र के माध्यम से होम वोटिंग की सुविधा दी गई है।
कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी अवनीश शरण के मार्गदर्शन में विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत गठित विशेष मतदान दलों द्वारा चिन्हांकित वृद्धजन एवं दिव्यांग मतदाताओं को डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान करने की सुविधा प्रदान की जा रही है। साथ ही निर्वाचन ड्यूटी में तैनात मतदाताओं और सेवा मतदाताओं से भी डाक मतपत्र प्राप्त किए जा रहे हैं।
जिले के सभी 6 विधानसभाओं के ऐसे सभी मतदाता अधिकारी एवं कर्मचारी जो डाक मतपत्र हेतु आवेदन किया हो और जिनका नाम संबंधित रिटर्निंग अधिकारी के पात्र डाक मतपत्र सूची में है, वे केवल डाक मतपत्र के माध्यम से ही मतदान सुविधा केंद्रों में कर पायेंगे।
जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार 9 नवम्बर तक निर्वाचन ड्यूटी पर तैनात मतदाताओं हेतु सुविधा केन्द्र से विशेष संवाहक द्वारा अब तक 3122 डाक मतपत्र प्राप्त हुए हैं। जिसमें कोटा विधानसभा क्षेत्र से 444, तखतपुर विधानसभा क्षेत्र से 662, बिल्हा विधानसभा क्षेत्र से 264, बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र से 771, बेलतरा विधानसभा क्षेत्र से 564 एवं मस्तूरी विधानसभा से 402 डाक मतपत्र प्राप्त हुए है। डाक द्वारा डाकमत पत्रों की संख्या 2 है। विशेष गठित मतदान दल द्वारा दिव्यांग एवं 80 वर्ष या उससे अधिक के लोगों के द्वारा किये गये डाक मतपत्र की संख्या 374 है।