छत्तीसगढ़
अगर कोई गड़बड़ी नहीं हुई है तो फिर भूपेश को किस बात का डर है? : मंत्री रामविचार नेताम

रायपुर। ईडी की चार्ज शीट में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का नाम आने से राज्य में सियासी पारा हाई हो गया है। भाजपा और कांग्रेस दोनों में ही राजनीतिक बयान बजिया भी शुरू हो गई है। कांग्रेस का कहना है ईडी भाजपा की षडयंत्रपूर्व एजेंसी है। भाजपा के मंत्री राम विचार नेताम ने इस पर पलटवार करते हुए कहा यदि गड़बड़ी नहीं हुई है तो उन्हें डरने की क्या बात है। गड़बड़ी हुई है तो ईडी जांच करेगी, अपराधियों को कैसे छोड़ देंगे? जांच एजेंसी अपना काम करेगी। उन्हें जो अधिकार मिला हुआ है उसके आधार पर ही तो कार्यवाही करेंगे।