छत्तीसगढ़

विकसित भारत संकल्प यात्रा : 2 लाख से ज्यादा नागरिकों को दी गई विभिन्न योजनाओं की जानकारी

रायपुर। ग्रामीण क्षेत्रों के साथ ही शहरी क्षेत्रों में भी विकसित भारत संकल्प यात्रा द्वारा शिविर के माध्यम से केंद्र सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाया जा रहा है। नगर पालिक निगम रायपुर के विभिन्न वार्डों में विगत 16 दिसम्बर 2023 से 6 जनवरी 2024 तक 43 स्थानों पर शिविर लगाये गये । मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देशानुसार आयोजित किये जा रहे इन शिविरों में प्रदेश के स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा, संसदीय कार्य, संस्कृति पर्यटन, धर्मस्व एवं धार्मिक न्यास मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, रायपुर लोकसभा सांसद सुनील सोनी, रायपुर पश्चिम विधायक  राजेश मूणत, रायपुर उत्तर विधायक  पुरंदर मिश्रा, रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने उपस्थित होकर जन समूह को शासन की योजनाओं का लाभ लेने हेतु प्रेरित किया। नगर निगम आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा ने यह सुनिश्चित किया कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार नगर निगम के दूरस्थ इलाकों में भी विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का आयोजन अवश्य हो ।

इन शिविरों में 2 लाख 10 हजार 777 नागरिको ने पीएम स्वनिधि, आयुष्मान भारत, आधार कार्ड, पीएम उज्जवला, पीएम विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना इत्यादि के संबंध में जानकारी प्राप्त की । 43 स्थानों पर लगाये गये शिविर में पीएम स्वनिधि से पात्र 2827 हितग्राही, आयुष्मान भारत से 3989, पीएम उज्जवला योजना से 10663, पीएम विश्वकर्मा योजना से 10401 एवं प्रधानमंत्री आवास योजना से 1269 पात्र हितग्राही लाभान्वित किये गये। साथ ही 5839 नागरिकों का आधार कार्ड अपडेट किया गया। 43 शिविरों में लगाये गये निःशुल्क स्वास्थ्य केंद्र में 34471 नागरिको का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें चिकित्सकीय परामर्श सहित निःशुल्क दवाईयां शासन के स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्थल पर उपलब्ध करवायी गयी । केन्द्र सरकार की विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान के शिविरों में 25 हजार से अधिक नागरिको ने भारत को वर्ष 2047 तक विकसित एवं समृद्ध राष्ट्र बनाने संकल्प लिया । शिविर स्थल पर ’मेरी कहानी मेरी जुबानी’ कार्यक्रम के तहत 2281 लाभार्थी नागरिको ने स्वयं उन्हें प्राप्त शासकीय लाभ के संदर्भ में आमजनों को जानकारी देकर अवगत कराया । वहीं शिविरों में 3310 नागरिकों ने केन्द्र सरकार की विकसित भारत संकल्प यात्रा में केन्द्र की लोकहितैषी योजनाओं के संदर्भ में क्वीज स्पर्धा में भाग लिया ।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button