महतारी वंदन योजना : पीएम मोदी ने बटन दबाकर महिलाओं के खाते में 1000 की राशि अंतरित की

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी महतारी वंदन योजना के तहत आज 10 मार्च को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कार्यक्रम में वर्चुअली जुड़ें और बटन दबाकर महिलाओं के खाते में 1000 रूपये की राशि अंतरित की। महतारी वंदन योजना के तहत 70 लाख 12 हजार 800 महिलाओं के खाते में 655 करोड़ 55 लाख रुपये प्रधानमंत्री डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर किया गया।
यह योजना लागू होने से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की एक और गारंटी पूरी हो गई है। राजधानी समेत प्रदेश के 146 ब्लाक मुख्यालयों और 13 नगर निगम क्षेत्रों में सुबह 10 बजे महतारी वंदन सम्मेलन का आयोजन किया गया था। राजधानी के साइंस कालेज मैदान में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, मंत्री रामविचार नेताम, मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, सांसद सुनील सोनी, विधायक गुरु खुशवंत साहेब सहित हजारों की तादात में महिलायें मौजूद है।