छत्तीसगढ़

महतारी वंदन योजना की राशि बैंक खाते में आते ही महिलाओं के चेहरे पर दिखी रौनक

दुर्ग। ग्राम रानीतराई तहसील पाटन निवासी शारदा नगारची आज बहुत खुश है और क्यो न खुश हो क्योकि आज महतारी वंदन योजना के तहत उनके खाते में योजना के तहत प्रथम किस्त की राशि का अंतरण जो हुआ। छत्तीसगढ़ की 70 लाख से अधिक महिलाओं के बैंक खाते में योजना की पहली किस्त की राशि का अंतरण किया गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी महतारी वंदन योजना के अंतर्गत वर्चुअल जुड़कर राशि का अंतरण किया। जैसे ही प्रधानमंत्री ने राशि का अंतरण किया सभी महिलाओं के चेहरे में खुशी की लहर दौड़ गई। 

नगारची इस योजना से अनभिज्ञ थी। उनको आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के कहने पर फार्म भरा। विवाहित महिलाओं को माह में 1000 तथा सालाना 12 हजार रूपए प्राप्त होने पर इस राशि को सुकन्या योजना में अपनी बेटी के नाम से जमा करेगी और बाकी बच्चों की पढ़ाई में खर्च करेगी। प्राप्त राशि से उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और परिवार की देखभाल अच्छे से कर पाएगी। ग्राम धुमा निवासी श्रीमती नीरा बाई वर्मा 63 साल की निराश्रित बुजुर्ग परित्यक्त महिला है। मायके से भी कोई मदद नही मिल पाती है। महतारी वंदन योजना से प्राप्त 1000 रूपए को हर माह सामान्य व दवाई खर्च के लिए लगाएगी, अब उसे किसी से मांगना नही पड़ेगा।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी महतारी वंदन योजना कार्यक्रम को वर्चुअल जुड़कर सम्बोधित किया और राशि का अंतरण किया। दुर्ग जिले में कुल 404556 आवेदनों का सत्यापन किया गया। राज्य में 655 करोड़ 57 लाख रूपए की राशि का अंतरण किया गया। छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी को पूरा कर मध्यम एवं निम्न वर्ग की महिलाओं को मजबूती प्रदान किया और महिलाओं को इतना सम्मान बढ़ाया इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button