
खेलटॉप न्यूज़देश-विदेश
चेन्नई सुपर किंग्स ने आरसीबी को हरा जीता सीजन का पहला मैच
बेंगलुरु (एजेंसी)। आईपीएल 2024 का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला गया। इस मुकाबले को चेन्नई सुपर किंग्स ने 6 विकेट से अपने नाम कर लिया। सीएसके की जीत के साथ ही आरसीबी के लिए उनका इंतजार जारी है।
आपको बता दें कि साल 2008 के बाद से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने कभी भी चेन्नई सुपर किंग्स को चेन्नई में नहीं हराया है। इस मैच में आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 173 रन बनाए थे। वहीं सीएसके ने 18.4 ओवर में 4 विकेट खोकर 176 रन बना इस मुकाबले को अपने नाम कर लिया।