कांकेर में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ को लेकर सियासत गरम, पूर्व सीएम बघेल ने पहले मुठभेड़ को बताया फर्जी, अब जवानों को दी बधाई
![](https://bangbandhupatrika.com/wp-content/uploads/2024/04/baghel-1-780x470.jpg)
रायपुर। कांकेर में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ को लेकर सियासत गरम है। एक ओर मुख्यमंत्री साय, गृहमंत्री शर्मा जहां इस सफलता को लेकर जवानों को बधाई दे रहे थे, वही दूसरी ओर विपक्षी कांग्रेसी नेता इस मुठभेड़ को फर्जी बाता रहे थे। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस मुठभेड़ को फर्जी बताते हुए भाजपा पर निशाना साधा था। वहीं उपमुख्यमंत्री व गृहमंत्री विजय शर्मा ने उनके बयान पर पलटवार करते हुए कहा था कि अगर मुठभेड़ फर्जी है तो प्रमाण लाएं। लेकिन आज भूपेश बघेल के सुर बदले नजर आये, और उन्होंने जवानों को इस ऑपरेशन के लिए बधाई दी है।
दरअसल 16 अप्रैल को पुलिस और सुरक्षाबलों ने अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए कांकेर के जंगल में 29 नक्सलियों को मार गिराया। इनमे 2 हार्डकोर नक्सली कमांडर भी मारे गए, जिनपर 25 लाख रुपए का इनाम था। राज्य सरकार इसे बड़ी सफलता बता रही है। बस्तर लोकसभा सीट पर मतदान के ठीक 3 दिन पहले हुए इस मुठभेड़ को लेकर सियासत भी गरमा गई। पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने मंगलवार को इस घटना को फर्जी बताया था, लेकिन बुधवार को उनके स्वर बदल गए। मुठभेड़ को लेकर बघेल ने कहा कि हमारे जवानों के सूझबूझ और बहादुरी की प्रशंसा करता हूं। उन्होंने कहा कि हमारी नीतियों की वजह से सफलता मिली। हमने नक्सल उन्मूलन की जो नीति बनाई वह सफल थी। हमारी नीति से नक्सली काफी अंदर तक सिमट चुके हैं।