
खेल
आईपीएल : राजस्थान ने मुंबई इंडियंस को 9 विकेट से हराया
जयपुर (एजेंसी)। आईपीएल 2024 का 38वां मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस की टीमें आमने-सामने थी। राजस्थान रॉयल्स की टीम फिलहाल प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर बनी हुई है। वहीं, मुंबई इंडियंस की टीम 7वें पायदान पर बनी हुई है। दोनों टीमों के बीच इस सीजन का ये दूसरा मैच था। इससे पहले खेले गए मैच में भी राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई इंडियंस को 6 विकेट से हराया था।
राजस्थान रॉयल्स ने 18.4 ओवर में 180 रनों के टारगेट को चेज कर लिया है। इस चेज में यशस्वी जयसवाल ने सबसे ज्यादा नाबाद 104 रन बनाए। वहीं, संजू सैमसन 28 गेंदों पर 38 रन बनाकर नाबाद रहे। इसे पहले जोस बटलर ने 35 रनों की पारी खेली। ये इस सीजन में राजस्थान रॉयल्स की 7वीं जीत है। वहीं, मुंबई को सीजन की 5वीं हार का सामना करना पड़ा।