छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं का रिजल्ट आज होगा घोषित

रायपुर। छत्तीसगढ़ के 10वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए छात्र-छात्राओं आज इंतजार आज खत्म हो गया। CGBSE आज 9 मई को 10वीं का रिजल्ट घोषित करेगा। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने नोटिफिकेशन जारी कर 10वीं बोर्ड रिजल्ट जारी करने की तारीख घोषित की। सीजी बोर्ड की सचिव पुष्पा साहू ने बताया कि आज दोपहर 12.30 बजे माशिमंं कार्यालय में 10वीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया जाएगा। परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद छात्र माध्यमिक शिक्षा मंडल की वेबसाइट cgbse.nic.in पर जाकर परिणाम को देख और डाउनलोड कर सकेंगे। मूल्यांकनकर्ताओं को स्टेप बाय स्टेप मार्किंग सिस्टम के तहत ही अंक दिए हैं। कुछ सालों से मूल्यांकनकर्ता परीक्षार्थियों द्वारा लिखे गए जवाब में लाइन की संख्या देखकर अंक दे देते थे। इसके चलते औसतन अंक देने से बेहतर तरीके से जवाब लिखने वाले मेधावी विद्यार्थियों को नुकसान हो रहा था। वहीं कुछ परीक्षार्थी बिना वजह के अच्छे अंक पा रहे थे।