गुजरात ने चेन्नई को 35 रनों से हराया

अहमदाबाद (एजेंसी)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 17वें सीजन का 59वां लीग मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच में खेला गया। इस मैच में गुजरात टाइटंस की तरफ से शानदार बल्लेबाजी प्रदर्शन देखने को मिला जिसमें उन्होंने 20 ओवर्स का खेल खत्म होने के बाद 3 विकेट के नुकसान पर 231 रनों का स्कोर बनाया है।
वहीं 232 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 20 ओवर्स में 8 विकेट के नुकसान पर 196 रनों के स्कोर तक ही पहुंचने में कामयाब हो सकी। चेन्नई की तरफ से बल्लेबाजी में मोईन अली और डेरिल मिचेल ने अर्धशतकीय पारियां खेली लेकिन वह टीम को जीत दिलाने में सफल नहीं हो सके। वहीं गुजरात की तरफ से गेंदबाजी में मोहित शर्मा ने जहां 3 विकेट हासिल किए तो वहीं राशिद खान भी 2 विकेट अपने नाम करने में कामयाब हुए।