
टी20 वर्ल्ड कप : टीम इंडिया ने आयरलैंड को हराकर रचा इतिहास
नई दिल्ली (एजेंसी)। टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 8वां मैच भारत और आयरलैंड की टीमों के बीच न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। टीम इंडिया ने इस मैच को जीतकर टूर्नामेंट का आगाज किया। ये जीत टीम इंडिया के लिए काफी खास है। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने एक खास रिकॉर्ड में पाकिस्तान की टीम को पछाड़ दिया है। ये मैच भारतीय गेंदबाजों के नाम रहा। वहीं कप्तान रोहित शर्मा ने एक शानदार कप्तानी खेली।
आयरलैंड के खिलाफ खेले गए मैच में टीम इंडिया ने 8 विकेट से बाजी मारी। ये टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की 29वीं जीत है। इसी के साथ टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा मैच जीतने के मामले में पाकिस्तान को पछाड़ दिया है। पाकिस्तान की टीम के नाम भी टी20 वर्ल्ड कप में 28 जीत दर्ज हैं। ऐसे में टीम इंडिया अब पाकिस्तान से आगे निकल गई है। बता है इस लिस्ट में अब सिर्फ श्रीलंका की टीम भारत से आगे है। उसके नाम 31 जीत दर्ज हैं।