टॉप न्यूज़देश-विदेश
दर्दनाक हादसा : 200 फीट गहरी खाई में गिरी बस, दो लोगों की मौत, 25 लोग घायल
डोडा (एजेंसी)। जम्मू-कश्मीर के डोडा में शनिवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक बस 200 फीट गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 25 लोग घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, यह दुर्घटना सुबह सुबह करीब 10 बजकर 25 मिनट पर भटियास के पास उस दौरान हुई जब निजी मिनी बस भलेसा से थाथरी जा रही थी।
डोडा के सरकारी अस्पताल में चल रहा इलाज
अधिकारियों ने बताया कि बचावकर्मियों ने एक महिला को मौके पर ही मृत पाया, जबकि एक अन्य ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। इस हादसे में नौ अन्य घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है और उनका इलाज डोडा के सरकारी मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।