कलेक्टर कुणाल दुदावत ने विकास नगर स्टेडियम में आयोजित जनसमस्या निवारण शिविर का किया अवलोकन

कोंडागांव। कलेक्टर कुणाल दुदावत ने बुधवार को विकास नगर स्टेडियम में आयोजित जनसमस्या निवारण शिविर का अवलोकन किया। यहां कोंडागांव नगर पालिका के शीतलापारा वार्ड, विकासनगर वार्ड एवं बाजार पारा वार्ड के लिए जनसमस्या निवारण पखवाड़ा के अंतर्गत जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। कलेक्टर श्री दुदावत ने यहां आवेदन देने पहुंचे नागरिकों से बातचीत की। उन्होंने आवेदनों के त्वरित निराकरण के संबंध में अधिकारियों को निर्देशित किया।
उन्होंने राशन कार्ड के लिए प्राप्त आवेदनों का निराकरण शिविर स्थल पर ही आयोजित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही बिजली एवं जल संबंधी समस्याओं के निराकरण के लिए तत्परतापूर्वक कार्य का प्राक्कलन तैयार करने के लिए भी निर्देशित किया। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अविनाश भोई, अनुविभागीय दण्डाधिकारी निकिता मरकाम सहित नगर पालिका के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।