छत्तीसगढ़

प्रतिबंधित मादक पदार्थ अफीम के साथ एक अंतर्राज्यीय आरोपी गिरफ्तार

रायपुर। रायपुर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पंडरी एक्सप्रेसवे के नीचे से प्रतिबंधित मादक पदार्थ अफीम के साथ एक अंतर्राज्यीय आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान कुलजिन्दर सिंह (49) के रूप में हुई है, जो पंजाब के गुरदासपुर जिले का निवासी है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 2.106 किलोग्राम अफीम और एक एक्टिवा (क्रमांक सीजी 04 पीएस 5109) बरामद की है, जिसकी कुल कीमत लगभग 32,13,340 रुपये आंकी गई है।

निजात अभियान के तहत कार्रवाई:

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष कुमार सिंह के निर्देशानुसार, रायपुर पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान ‘निजात’ के तहत इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया। शहर में नशीले पदार्थों की बिक्री और सप्लाई पर रोक लगाने के लिए गठित विशेष टीम ने लगातार प्रभावी कार्यवाही की है।

मुखबिर से मिली सूचना पर हुई कार्रवाई:

30 अगस्त को पुलिस को सूचना मिली कि पंडरी एक्सप्रेसवे के नीचे एक व्यक्ति काले रंग की पगड़ी पहने हुए एक एक्टिवा वाहन में अफीम रखकर बेचने की कोशिश कर रहा है। इस सूचना पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले और नगर पुलिस अधीक्षक अनुराग झा के निर्देश पर सिविल लाइन्स थाना प्रभारी की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर आरोपी को धर दबोचा।

आरोपी और बरामदगी:

पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम कुलजिन्दर सिंह, निवासी गुरदासपुर, पंजाब बताया। तलाशी में उसके पास से 2.106 किलोग्राम अफीम बरामद की गई। साथ ही, घटना में प्रयुक्त एक्टिवा को भी जप्त कर लिया गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना सिविल लाइन में अपराध क्रमांक 475/24 के तहत धारा 18(बी) नारकोटिक एक्ट का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

गिरफ्तार आरोपी:


    नाम: कुलजिन्दर सिंह
    उम्र: 49 वर्ष
    पता: ग्राम कल्लू सोहना, थाना कादिया, जिला गुरदासपुर, पंजाब (वर्तमान में श्यामनगर, थाना तेलीबांधा, रायपुर)

कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम:

उपनिरीक्षक नरसिंह साहू, सहायक उपनिरीक्षक प्रमोद शुक्ला, प्रधान आरक्षक टीकेमणी कुमार, आरक्षक महेन्द्र वर्मा, कमलेश सिंह राजपूत, दीपक पटेल, तोरण उपाध्याय और मेघराज बैस

इस महत्वपूर्ण कार्रवाई से रायपुर पुलिस ने नशीले पदार्थों की तस्करी पर एक और कड़ा प्रहार किया है, जो नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान की एक बड़ी सफलता मानी जा रही है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button