बनासकांठा जिले में भीषण सड़क हादसा : बस पलटने से 4 लोगों की मौत, 25 से अधिक घायल
बनासकांठा (एजेंसी)। अंबाजी मंदिर से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी एक बस सोमवार को बनासकांठा जिले में भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गई। बस पलटने से 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 25 से अधिक लोग घायल हो गए। हादसा इतना गंभीर था कि कुछ घायलों की स्थिति नाजुक बताई जा रही है।
यह दुर्घटना तब हुई जब श्रद्धालु अंबाजी मंदिर से दर्शन कर वापस लौट रहे थे। बनासकांठा के पास बस अनियंत्रित होकर पलट गई। मौके पर चीख-पुकार मच गई और स्थानीय लोग और पुलिस तुरंत बचाव कार्य में जुट गए। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां कई की हालत गंभीर बनी हुई है।
गुजरात के बनासकांठा कलेक्टर मिहिर पटेल ने बताया, आज सुबह करीब 8:30 बजे एक लग्जरी बस अंबाजी से दर्शन कर लौट रही थी, जो त्रिशूल्या घाट के पास अचानक पलट गई। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है, 25 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से 2 लोगों की हालत गंभीर है।