महतारी वंदनी योजना से मिली राशि से ग्रामीण दंपती ने पी शराब, दोनों के बीच विवाद, पति ने कर दी पत्नी की हत्या
कोरबा। महतारी वंदनी योजना से मिली राशि से ग्रामीण दंपती ने शराब पी। बाकी बची राशि 800 रुपये को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। पति ने पत्नी की जमकर पिटाई कर दी। घायल पत्नी को उपचार के लिए अस्पताल में लाया गया, जहां डाक्टरों ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आरोपित पति को गिरफ्तार कर लिया।
शासन की महतारी वंदना योजना के तहत महिलाओं को एक हजार रुपये मिल रहे हैं। शासन से प्रत्येक माह की एक तारीख को यह राशि महिलाओं के खाते में जमा करा दी जाती है। पसान थाना अंतर्गत ग्राम सैला में रहने वाला महिपाल धनुहार उर्फ महिलाल अपनी पत्नी सुन्नी बाई के साथ बैंक से एक हजार रुपये निकाल कर वापस लौट रहा था।
800 रुपये के लिए दोनों के बीच होने लगा था विवाद
इस बीच उन्होंने 200 रुपये की शराब ली और एक साथ बैठ कर पी। शेष बचे हुए 800 रुपये को लेकर दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया। पत्नी ने रुपये ने अपना अधिकार बताते हुए वापस मांगे, तो गुस्साए महिपाल ने पत्नी सुन्नी बाई की मुक्का मारकर पिटाई कर दी।
महिला को चेहरे सहित शरीर के अन्य हिस्सों में आई गहरी चोट
बुरी तरह पीटे जाने की वजह से उसके चेहरे समेत शरीर के कई हिस्से में गंभीर चोटें आईं। आसपास के लोगों को जानकारी मिलने पर उसे गंभीर हालत में डायल 112 बुलाकर अस्पताल भेजा। जहां डाक्टरों ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने इस मामले में हत्या का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपित महिपाल को गिरफ्तार कर लिया है।