सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने दशहरा उत्सव स्थल का किया भूमिपूजन
रायपुर। सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने बुधवार को दुधाधारीमठ, रावणभाठा में सार्वजनिक दशहरा उत्सव समिति द्वारा आयोजित ‘भूमि पूजन’ के कार्यक्रम में भाग लिया। आगामी ‘विजयादशमी महोत्सव’ की तैयारियों को दुरुस्त करने हेतु चर्चा की।
सांसद अग्रवाल ने दशहरा उत्सव में आने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित रखने एवं उनकी सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए नगर निगम, सीएसईबी, पीडब्ल्यूडी और पुलिस अधिकारियों की बैठक भी ली और दशहरा उत्सव से जुड़े जरूरी दिशा निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से यातायात व्यवस्था दुरस्त करने के लिए आने वाले वाहनों के लिए उचित पार्किंग व्यवस्था करने को कहा साथ ही बिजली विभाग के अधिकारियों से दशहरा उत्सव के दौरान अबाधित बिजली आपूर्ति के लिए अतिरिक्त जेनरेटर व्यवस्था करने के निर्देश दिए। साथ ही पीडब्ल्यूडी अधिकारी को सही से बैरिकेटिंग करने के लिए कहा जिससे भीड़ को नियंत्रित किया जा सके।
बृजमोहन अग्रवाल ने दशहरा मैदान में 40 लाख की लागत से निर्माणाधीन टेनिस कोर्ट का निरीक्षण भी किया और निगम के जोन 6 कमिश्नर रमेश जायसवाल को वहां अतिरिक्त सुविधा बढ़ाने और वॉलीबॉल कोर्ट निर्माण करने के भी निर्देश दिए।