छत्तीसगढ़हेल्थ

हरेक बुजुर्गों के पूर्ण सेवा भाव से बनेंगे आयुष्मान कार्ड: पूर्व मंत्री रामकिशोर कावरे

बालाघाट। भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष व पूर्व मंत्री रामकिशोर ‘नानो’ कावरे ने कहा कि, राष्ट्र निर्माण के निमित्त जनकल्याण भाजपा और उसकी सरकारों की कार्यप्रणाली और पंच निष्ठा में समाहित है। फलीभूत देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अभूतपूर्व क़दम उठाते हुए 70 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग नागरिकों को आयुष्मान भारत योजना में शामिल करने का निर्णय लिया है।

उन्होंने कहा,  भाजपा सरकार देश के हरेक नागरिकों की चिंता करती है। बुजुर्ग नागरिकों ने देश के निर्माण में सहभागिता की है, उनके योगदान का सम्मान और उनकी देखभाल करना जरूरी है। जिले के हर बुजुर्ग जो 70 वर्ष से अधिक है उनका यह आयुष्मान कार्ड बन सके इसके लिए कार्यकर्ताओं को भी पूर्ण सेवा भाव से अपनी भूमिका निभानी होगी।

सक्रिय भूमिका निभानी होगी   कावरे

प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत सभी वरिष्ठ नागरिकों को स्वास्थ्य बीमा कवर देने की शुरुआत हो गई है। इस योजना के तहत 70 साल या उससे ज्‍यादा उम्र के सभी बुजुर्गों को 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलेगा। यह योजना सभी बुजुर्गों के लिए है।

चाहे उनकी आमदनी कुछ भी हो। इस योजना के जरिए सरकार का उद्देश्य स्वास्थ्य सेवाओं को सभी के लिए सुलभ और किफायती बनाना है।

कावरे ने कहा कि समाज सेवा के इस महानतम कार्य में हमारे समस्त जनप्रतिनिधियों चाहे वे  सांसद, विधायक, स्थानीय निकायों, जिला पंचायत, जनपद पंचायत, नगर पालिका, नगर पंचायत, पार्षद गण इत्यादि हों उनके साथ ही संगठन के बूथ से लेकर जिला स्तर तक के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारी को भी इसमें अपनी सक्रिय भूमिका निभाते हुए अपने अपने क्षेत्रों में घर-घर संपर्क कर बुजुर्गों का आयुष्मान योजना में रजिस्ट्रेशन करवाने में सहयोग करना है।

पात्रों को मिले लाभ: भाजपा जिलाध्यक्ष

आयुष्मान योजना के तहत बुजुर्गों को मिलने वाले “वय वंदना कार्ड” हेतु जिले के सभी स्थानीय निकायों, चिकित्सालयों इत्यादि स्थानों पर रजिस्ट्रेशन प्रारंभ हो चुका है। जिसमें शासकीय कर्मियों के अलावा आशा कार्यकर्ताओं को भी अपनी भूमिका निभा रही हैं। भाजपा जिलाध्यक्ष रामकिशोर कांवरे ने आगे कहा, इसके साथ ही संगठन की विचारधारा के अनुरूप हम सभी भाजपा कार्यकर्ताओं का दायित्व है कि इस योजना का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुंच सके इसके लिए हमें अपना हर संभव सहयोग करना है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button