छत्तीसगढ़

हाईकोर्ट की अनुशंसा पर राज्य सरकार ने न्यायिक अधिकारियों के स्थानांतरण और पदोन्नति का आदेश जारी किया

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट की अनुशंसा पर राज्य सरकार ने न्यायिक अधिकारियों के स्थानांतरण और पदोन्नति का आदेश जारी किया है। इन आदेशों में उच्च न्यायालय और विभिन्न जिला सत्र न्यायालयों के न्यायाधीशों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। बलराम प्रसाद वर्मा वर्तमान में छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय में रजिस्ट्रार जनरल के पद पर कार्यरत हैं। उनका स्थानांतरण रायपुर जिला एवं सत्र न्यायालय में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के रूप में किया गया है। यह स्थानांतरण उनके पदभार ग्रहण करने की तिथि से प्रभावी होगा।

जज कंवरलाल चारयानी वर्तमान में धमतरी के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश हैं, अब सरगुजा (अंबिकापुर) में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के पद पर नियुक्त किए गए हैं। रामकुमार तिवारी वर्तमान में सरगुजा (अंबिकापुर) के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, अब धमतरी में इसी पद पर नियुक्त किए गए हैं। हेमंत सराफ वर्तमान में रायपुर परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश, अब बलरामपुर-रामानुजगंज में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश बनाए गए।

अब्दुल जाहिद कुरैशी वर्तमान में रायपुर के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, अब बलौदाबाजार में इसी पद पर स्थानांतरित किए गए हैं। उच्च न्यायालय में के. विनोद कुजर रजिस्ट्रार ( उच्च सेवा न्यायिक) के पद पर कार्यरत हैं जिन्हें अब रजिस्ट्रार जनरल (स्थापना) के रूप में नियुक्त किया गया है। खिलावन राम रिगरी विशेष कार्य अधिकारी (ओएसडी) से रजिस्ट्रार (न्यायिक) के पद पर स्थानांतरित किए गए हैं। अगम कुमार कश्यप, रायपुर में नौवें जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश से अतिरिक्त रजिस्ट्रार (न्यायिक) के पद पर उच्च न्यायालय में स्थानांतरित किए गए हैं। संतोष ठाकुर, रायगढ़ में छठे जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश पद से अतिरिक्त रजिस्ट्रार (प्रशासन) के पद पर उच्च न्यायालय में स्थानांतरित किए गए हैं।

अशोक कुमार साहू, बलरामपुर-रामानुजगंज के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश को रायपुर परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया है। राकेश बिहारी घोरे, बलौदाबाजार-भाटापारा के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश को जशपुर परिवार न्यायालय में न्यायाधीश नियुक्त किया गया। गीता नेवारे, जशपुर परिवार न्यायालय की न्यायाधीश को जांजगीर-चांपा परिवार न्यायालय की प्रधान न्यायाधीश नियुक्त किया गया है।

राजेंद्र कुमार वर्मा, जांजगीर-चांपा परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश को अतिरिक्त प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय, जांजगीर-चांपा बनाया गया है। विवेक कुमार तिवारी (वरिष्ठ), जांजगीर-चांपा में अतिरिक्त प्रधान न्यायाधीश को रायपुर परिवार न्यायालय के प्रथम अतिरिक्त प्रधान न्यायाधीश के पद पर नियुक्त किया गया। दीपक कुमार देशलहरे का दंतेवाड़ा के द्वितीय जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश के पद से स्थानांतरण करते हुए उन्हें कानून एवं विधायी कार्य विभाग में प्रतिनियुक्ति पर नियुक्त किया गया है। उन्हें अतिरिक्त सचिव, छत्तीसगढ़ सरकार के रूप में अटल नगर, नवा रायपुर में पदभार ग्रहण करना होगा।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button