नक्सलियों ने जीड़पल्ली पुलिस कैंप पर किया फायरिंग
बीजापुर। नक्सलियों ने पामेड़ थाना अंतर्गत जीड़पल्ली पुलिस कैंप पर शनिवार देर रात फायरिंग की। बीजापुर एसपी डॉ जितेंद्र यादव ने इस घटना की पुष्टि की और बताया कि इस घटना में किसी को चोट नहीं आयी है। उन्होंने बताया कि फायरिंग के बाद नक्सली भाग निकले।
उन्होंने बताया कि तीन दिनों में यह दूसरा नक्सली हमला है और इन हमलों के पीछे सेंट्रल कमेटी के शीर्ष नेता हिडमा का हाथ है। दूसरी घटना में शनिवार देर रात लोदेड इलाके के मद्देड थाना क्षेत्र माओवादियों ने एक महिला की हत्या कर दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार, नक्सलियों ने पहले महिला का अपहरण किया था। इसके बाद उसकी हत्या कर दी। हालांकि अभी हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस की टीम को घटनास्थल पर भेजा गया है।
गौरतलब है कि माओवाद प्रभावित इलाकों में नक्सलवाद को खत्म करने के लिए लगातार सुरक्षा कैंपों की स्थापना की जा रही है इससे बुरी तरह बौखलाए हुए नक्सली सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने की मंशा से कैंप पर हमला कर रहे हैं।