टॉप न्यूज़देश-विदेशमध्यप्रदेश

सियागेन में पुल का काम रहे तीन मजदूरों की पिचिंग गिरने से मौत

सीहोर (एजेंसी)। मध्यप्रदेश के सीहोर जिले के बुधनी तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम सियागेन में पुल का काम रहे तीन मजदूरों की पिचिंग गिरने से मौत हो गई. बताया जा रहा है के वहां करीब आधा दर्जन मजदूर काम कर रहे थे. जैसे ही पिचिंग गिरी वहां मजदूरों की चीख पुकार होने लगी. आनन फानन ने काम कर रही कंपनी ने प्रशाशन की उपस्थिति में रेस्क्यू किया.

जिसमे पिचिंग के नीचे दबे 3 मजूदरों के शव को बरामद किया गया. हादसे में एक मजदूर गंभीर घायल हो गया जिसे नर्मदापुरम रेफर किया गया है. पिचिंग गिरने को लेकर काम में लापरवाही है या कोई कारण है इसकी अब जांच की जा रही है. फिलहाल मृतकों के शवों को बुधनी अस्पताल लाया गया है जहां उनका पोस्टमार्टम किया जाएगा.

मृतकों की हुई पहचान , घायल मजदूर को अस्‍पताल में कराया गया भर्ती

बुधनी के एसडीओपी शशांक गुर्जर ने बताया कि लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस और प्रशासन को दी. रेस्क्यू टीम के द्वारा मौके पर पहुंचकर एक मजदूर को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. वहीं तीन मजदूरों को वक्त रहते निकालने के लिए काफी प्रयास किए गए, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका. इस हादसे में करण (18) पिता घनश्याम, ग्राम धनवास मुरवास लटेरी निवासी, रामकृष्ण उर्फ रामू (32) पिता मांगीलाल गौड, ग्राम धनवास मुरवास लटेरी निवासी, भगवान लाल पिता बरसादी गौड़, ग्राम बेरखेड़ी निवासी, धरनावदा, गुना की मौत हो गई। बता दें घायल वीरेंद्र पिता सुखराम गौड (25) ग्राम धनवास लटेरी निवासी, विदिशा को नर्मदा हॉस्पिटल नर्मदापुरम रैफर किया गया है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button