छत्तीसगढ़
आरंग में 13 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म, आरोपी ने बस स्टैंड ले जाकर किया हैवानियत

रायपुर। आरंग में एक 13 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। आरोपी की पहचान 28 वर्षीय प्रवीण प्रजापति के रूप में हुई है, जो नया बिजली ऑफिस के पास रहता है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।
पीड़िता, जो आरोपी के बच्चों की देखभाल करती थी, उसे आरोपी ने किसी बहाने से आरंग बस स्टैंड ले जाकर अपनी हवस का शिकार बनाया। इस घटना की जानकारी मिलते ही पीड़िता के परिवार ने आरंग पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई।
आरंग थाना प्रभारी राजेश सिंह ने बताया कि शिकायत के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी प्रवीण प्रजापति को गिरफ्तार कर लिया है।
















