रामलला के दर्शन को भक्तों का जत्था अयोध्या रवाना, बृजमोहन अग्रवाल ने दिखाई हरी झंडी

रायपुर। ‘राम काज कीने बिनु, मोहि कहाँ विश्राम’ के उद्घोष के साथ, सांसद और वरिष्ठ भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल ने बुधवार को रायपुर रेलवे स्टेशन से अयोध्या धाम के लिए एक विशेष ‘रामलला दर्शन यात्रा’ ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह पूरा वातावरण मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम के आशीर्वाद और भक्ति भाव से सराबोर था।
भक्तिमय माहौल और सांसद का संबोधन
ट्रेन के रवाना होने के समय भारी संख्या में श्रद्धालु स्टेशन परिसर में मौजूद थे। ‘जय श्री राम’ के नारों से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। सांसद अग्रवाल ने प्रभु श्रीराम को याद करते हुए सभी यात्रियों को शुभकामनाएं दीं।
अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम का स्मरण हमें धर्म, त्याग और मर्यादा के पथ पर चलने की प्रेरणा देता है। उन्होंने इस यात्रा को मात्र श्रद्धा की अभिव्यक्ति नहीं, बल्कि सांस्कृतिक और आध्यात्मिक जीवन का उत्सव बताया।
सांसद अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में अयोध्या धाम का पुनरुत्थान एक ऐतिहासिक कार्य है, जिसने भारत की आत्मा को फिर से जागृत किया है। उन्होंने जोर दिया कि आज हर व्यक्ति के हृदय में राम बसे हैं और हर दिशा में राम राज्य की भावना साकार हो रही है।
यात्रियों के लिए मंगलकामना
उन्होंने सभी यात्रियों के लिए मंगलकामना करते हुए कहा, “प्रभु श्रीराम की कृपा से यह यात्रा सभी श्रद्धालुओं के जीवन में शांति, सुख और आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार करे।”
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ पर्यटन बोर्ड की अध्यक्ष नीलू शर्मा, विधायक सुनील सोनी, मोतीलाल साहू सहित अनेक राम भक्त मौजूद रहे।