रायपुर के सिलतरा औद्योगिक क्षेत्र में टायर फैक्ट्री में लगी भयानक आग, इलाके में मची अफरा-तफरी

रायपुर। सिलतरा औद्योगिक क्षेत्र के फेस वन में स्थित टायर से तेल बनाने वाली फैक्ट्री में लगी भीषण आग से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। आग बुझाने के लिए लगभग आधा दर्जन दमकल गाड़ियाँ लगातार प्रयास कर रही हैं, लेकिन आग बार-बार भड़क रही है। नतीजतन, आसमान में दो से तीन किलोमीटर तक केवल धुएं का गुबार दिखाई दे रहा है।
चिंता की बात यह है कि इस फैक्ट्री के ठीक पीछे, सड़क के उस पार कुछ ही दूरी पर इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC) का गैस रिफिलिंग प्लांट है। यहाँ घरेलू और व्यावसायिक गैस सिलेंडरों में गैस भरी जाती है, और कैप्सूल टैंकरों से गैस लाई जाती है। ऐसे में सवाल यह उठता है कि इतने संवेदनशील क्षेत्र में टायर जलाकर तेल बनाने वाली फैक्ट्री को संचालन की अनुमति आखिर कैसे मिली?
फैक्ट्री के श्रमिकों के अनुसार, आग सुबह लगी। उनका कहना है कि फैक्ट्री में आग बुझाने के लिए कोई फायर सिस्टम नहीं है। उन्होंने पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो पाए।
दूसरी ओर, इस पूरे क्षेत्र में टायर जलाकर तेल बनाने वाली करीब आधा दर्जन फैक्ट्रियों के कारण स्थानीय लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। टायर जलाने की प्रक्रिया से निकलने वाली तेज दुर्गंध के कारण आसपास के दर्जनभर गाँव के लोग साँस लेने की समस्या से जूझ रहे हैं।
















