छत्तीसगढ़

बस्तर में शांति और प्रगति का नया सवेरा: माओवाद की विदाई और विकास का उदय

जगदलपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बस्तर की बदलती तस्वीर पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा है कि क्षेत्र का सर्वांगीण विकास राज्य सरकार का मुख्य लक्ष्य है। जगदलपुर में आयोजित ‘बस्तर ओलंपिक 2025’ के भव्य समापन समारोह में शामिल होते हुए उन्होंने स्पष्ट किया कि बस्तर अब केवल संघर्ष के लिए नहीं, बल्कि खेल, शिक्षा और बुनियादी सुविधाओं के विस्तार के लिए पहचाना जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने रेखांकित किया कि विकास के मार्ग में माओवाद एक बड़ी बाधा रहा है, लेकिन अब इसके अंत की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में सरकार नक्सलवाद को जड़ से मिटाने के लिए प्रतिबद्ध है।

विकास की नई पहल: नियद नेल्ला नार योजना

क्षेत्र के कायाकल्प के लिए सरकार ने अपनी रणनीतियों में बड़ा बदलाव किया है:

दायरे में विस्तार: ‘नियद नेल्ला नार’ योजना की सीमा को 5 किलोमीटर से बढ़ाकर अब 10 किलोमीटर कर दिया गया है।

बुनियादी ढांचा: इस योजना के तहत अब तक 403 गांवों को बिजली, स्वच्छ पेयजल, स्वास्थ्य और आधुनिक शिक्षा जैसी अनिवार्य सेवाओं से जोड़ा जा चुका है।

शिक्षा की वापसी: माओवादी हिंसा के कारण जो स्कूल सालों से बंद पड़े थे, उन्हें फिर से खोलकर बच्चों के भविष्य को संवारा जा रहा है।

कनेक्टिविटी: घने जंगलों और अंदरूनी इलाकों तक सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है ताकि ग्रामीणों को मुख्यधारा से जोड़ा जा सके।

2026 तक नक्सल मुक्त बस्तर का संकल्प

समारोह के दौरान विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने एक ऐतिहासिक घोषणा करते हुए विश्वास जताया कि 31 मार्च 2026 तक बस्तर से नक्सलवाद का पूरी तरह सफाया हो जाएगा। उन्होंने कहा कि बस्तर विकास के क्षेत्र में नया इतिहास रचने की ओर अग्रसर है।

बस्तर ओलंपिक: खेल से जुड़ता समाज

उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव और श्री विजय शर्मा ने खिलाड़ियों के जज्बे की सराहना की। उन्होंने कहा कि बस्तर ओलंपिक जैसे आयोजन युवाओं की ऊर्जा को सही दिशा देने का बेहतरीन माध्यम हैं। कार्यक्रम में विधायक किरण देव ने अतिथियों का स्वागत किया और सांसद महेश कश्यप ने आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप, सांसद भोजराज नाग, लता उसेंडी सहित कई वरिष्ठ जनप्रतिनिधि और भारी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ने सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button