ममता बनर्जी के 71वें जन्मदिन पर पीएम मोदी ने दीं शुभकामनाएँ

नई दिल्ली (एजेंसी)। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज अपना 71वां जन्मदिन मना रही हैं। इस विशेष अवसर पर देशभर के राजनेताओं और गणमान्य व्यक्तियों की ओर से उन्हें बधाइयों का तांता लगा हुआ है। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से मुख्यमंत्री को अपनी शुभकामनाएँ प्रेषित की हैं।
प्रधानमंत्री का संदेश
प्रधानमंत्री मोदी ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ‘X’ (पूर्व में ट्विटर) पर ममता बनर्जी के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए उनके बेहतर भविष्य की कामना की। उन्होंने अपने संदेश में लिखा:
“पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता दीदी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई। मैं ईश्वर से उनके उत्तम स्वास्थ्य और लंबी आयु की प्रार्थना करता हूँ।”
राजनीतिक जगत में उत्साह
ममता बनर्जी, जो भारतीय राजनीति का एक प्रमुख चेहरा हैं, के जन्मदिन पर न केवल उनकी पार्टी (TMC) के कार्यकर्ताओं में उत्साह है, बल्कि विपक्षी दलों के नेताओं ने भी उन्हें सौहार्दपूर्ण तरीके से बधाई दी है। सोमवार सुबह से ही उनके स्वस्थ जीवन की मंगलकामना करते हुए संदेशों का सिलसिला जारी है।
















