गणेश विसर्जन झांकी के दौरान युवक की चाकू से हत्या, आरोपी नाबालिग सलाखों के पीछे

खैरागढ़। गणेश उत्सव का माहौल, नाच-गाना और रौनक… अचानक इस रौनक पर दुख का साया पड़ गया। छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ में गणेश उत्सव की झाँकी के दौरान एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। दाऊचौरा गणेशोत्सव समिति की झाँकी जैसे ही तुरकारीपारा के सांस्कृतिक भवन के पास पहुँची, तभी नाच-गाना कर रहे लोगों के बीच अचानक चीख-पुकार मच गई।
पुरानी दुश्मनी के चलते एक नाबालिग लड़के ने दीपक यादव (21) पर पीछे से चाक़ू से कई वार किए। हमलावर ने दीपक की पीठ, भुजाओं और बगल पर एक के बाद एक कई वार किए और मौक़े से भाग गया।
गंभीर रूप से घायल दीपक को राहगीरों ने तुरंत खैरागढ़ के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस वारदात के बाद इलाके में मातम छा गया और उत्सव का माहौल शोक में बदल गया।
पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए, 24 घंटे के भीतर ही आरोपी नाबालिग को पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है। पुलिस अब उसे किशोर न्यायालय में पेश करके बाल सुधार गृह भेजने की तैयारी कर रही है।