राज्योत्सव मंच पर विवाद : बेमेतरा में कलेक्टर और भाजपा नेताओं में तकरार, विधायक ने किया कार्यक्रम का बहिष्कार

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के रजत जयंती समारोह के दौरान बेमेतरा में उस समय बड़ा विवाद खड़ा हो गया, जब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के जन प्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर के विरोध में जमकर नारेबाजी की। स्थिति इतनी बिगड़ गई कि स्थानीय विधायक समेत कई भाजपा नेता कार्यक्रम स्थल छोड़कर रेस्ट हाउस चले गए। यह सारी घटना सांसद की उपस्थिति में हुई।
मंच पर तीखी नोकझोंक
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कार्यक्रम के दौरान किसी बात को लेकर राज्योत्सव मंच पर मौजूद भाजपा जनप्रतिनिधियों और कलेक्टर के बीच कड़ा वाद-विवाद हो गया। भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया कि कलेक्टर का व्यवहार अमर्यादित था, जिसके विरोध स्वरूप भाजपा कार्यकर्ताओं ने समारोह का बहिष्कार कर दिया।
विवाद की वजह
एक भाजपा कार्यकर्ता ने बताया कि राज्योत्सव का कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा था। इसी बीच, मंच के पास काम कर रहे वेटर को देखकर कलेक्टर ने उन्हें तेज आवाज़ में डांटा। कुछ ही देर बाद उन्होंने पीछे बैठे जनप्रतिनिधियों को भी ऊंची आवाज़ में निर्देश दिया — “आप लोग भी यहां से पीछे बैठिए।”
जनप्रतिनिधियों को यह बात बिल्कुल नागवार गुज़री। कार्यकर्ताओं का कहना था कि वे चुने हुए जनप्रतिनिधि हैं और उनके साथ पार्षद भी बैठे थे, ऐसे में कलेक्टर का इस तरह का अस्वीकार्य व्यवहार करना उचित नहीं था।
यह मामला तुरंत विधायक के संज्ञान में लाया गया, जिसके बाद सभी भाजपा नेता, कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधि कार्यक्रम स्थल से बाहर निकल गए। अब ये सभी रेस्ट हाउस में जमा हुए हैं और सांसद के आने के बाद आगे की कार्रवाई और रणनीति पर फैसला लिया जाएगा।
















