पीएम सूर्य घर योजना : अब सूरज की रोशनी से रोशन होंगे घर, बिजली बिल की चिंता हुई खत्म

रायपुर। प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना देश के नागरिकों को ऊर्जा के क्षेत्र में न केवल आत्मनिर्भर बना रही है, बल्कि उन्हें आर्थिक बोझ से भी बड़ी राहत दे रही है। छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में इस योजना का लाभ उठाकर लोग अब अपने घरों की छतों पर खुद की ‘बिजली फैक्ट्री’ लगा रहे हैं। इसी कड़ी में रायपुर के रामगोपाल तिवारी वार्ड के निवासी आकाश चंदेल एक प्रेरणा बनकर उभरे हैं।
आकाश चंदेल की आत्मनिर्भरता की कहानी
बढ़ते बिजली बिल और पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए आकाश चंदेल ने अपने घर में 3 किलोवाट का सोलर रूफटॉप सिस्टम लगवाया है।
बचत और कमाई: इस सिस्टम से न केवल उनके घर की जरूरतें पूरी हो रही हैं, बल्कि अतिरिक्त बिजली ग्रिड में जाने से उन्हें आर्थिक लाभ भी मिल रहा है।
पर्यावरण संरक्षण: आकाश का मानना है कि सौर ऊर्जा भविष्य की जरूरत है। इससे कार्बन उत्सर्जन कम होता है और हम आने वाली पीढ़ी को एक स्वच्छ वातावरण दे सकते हैं।
सरकार दे रही है भारी सब्सिडी
इस योजना को आम लोगों के लिए सुलभ बनाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार मिलकर भारी वित्तीय सहायता प्रदान कर रही हैं। सब्सिडी का गणित कुछ इस प्रकार है:
सोलर क्षमता,सब्सिडी राशि (केंद्र + राज्य)
01 किलोवाट,”₹45,000″
02 किलोवाट,”₹90,000″
03 किलोवाट,”₹1,08,000″
अधिकतम ₹78,000 तक की केंद्रीय सब्सिडी और राज्य के अंश को मिलाकर यह योजना बेहद किफायती हो जाती है।
आसान लोन की सुविधा
जो लोग एकमुश्त राशि खर्च नहीं कर सकते, उनके लिए सरकार ने बैंकों के माध्यम से सस्ते ब्याज और आसान किश्तों पर ऋण (Loan) की व्यवस्था भी की है। इसका मुख्य उद्देश्य हर घर की छत पर सोलर पैनल पहुंचाना और देश को हरित ऊर्जा की ओर ले जाना है।
















