यूरिया की कालाबाजारी पर कृषि मंत्री कड़ा रुख : अंबिकापुर के फर्टिलाइजर इंस्पेक्टर को हटाया, अधिकारियों को दी चेतावनी

रायपुर। छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री राम विचार नेताम ने यूरिया खाद की कालाबाजारी पर कड़ा रुख अपनाया है. उन्होंने स्पष्ट कहा है कि खाद माफिया को बख्शा नहीं जाएगा और उनके साथ मिले हुए अधिकारियों-कर्मचारियों पर भी कार्रवाई होगी. ऐसे अधिकारियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है.
अंबिकापुर के फर्टिलाइजर इंस्पेक्टर पर कार्रवाई
अंबिकापुर में यूरिया की कालाबाजारी की शिकायतें मिलने और ठोस कार्रवाई न होने पर, कृषि मंत्री ने तुरंत एक्शन लिया. उन्होंने बताया कि अंबिकापुर के फर्टिलाइजर इंस्पेक्टर को हटाकर (अटैच कर) दूसरे इंस्पेक्टर को खाद की निगरानी का जिम्मा सौंप दिया गया है.
अधिकारियों को चेतावनी
कृषि मंत्री ने अधिकारियों को सीधे शब्दों में चेतावनी दी है कि वे लापरवाही न बरतें और खाद माफिया व गड़बड़ी करने वाले व्यापारियों का साथ न दें, अन्यथा वे खुद कार्रवाई के लिए तैयार रहें. उन्होंने यह भी कहा कि अगर खाद माफिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं की गई, तो संबंधित अधिकारियों पर भी कार्रवाई होगी.
जैविक खेती को प्रोत्साहन
मंत्री नेताम ने किसानों से जैविक खेती अपनाने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा कि रासायनिक खादों और कीटनाशकों का अत्यधिक उपयोग मिट्टी और मानव स्वास्थ्य दोनों के लिए हानिकारक है. इससे कैंसर, लीवर और किडनी जैसी गंभीर बीमारियां बढ़ रही हैं. इसलिए, किसानों को सीमित मात्रा में रासायनिक खाद का इस्तेमाल करना चाहिए और जैविक खेती पर अधिक ध्यान देना चाहिए. उन्होंने बताया कि उनके अपने खेत में भी धान की फसल अच्छी तरह से बढ़ रही है, जहां उन्होंने केवल एक बार ही यूरिया का उपयोग किया है.