छत्तीसगढ़
न्यायिक हिरासत में भेजे गए अमित बघेल

रायपुर। जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के अध्यक्ष अमित बघेल को पुलिस रिमांड की अवधि समाप्त होने के बाद सोमवार को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। कोर्ट ने सुनवाई के बाद उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजने का आदेश दिया है।
अमित बघेल ने कोर्ट में अपनी जमानत याचिका भी दायर की थी, जिसे अदालत ने अस्वीकार कर दिया और उन्हें जेल भेजा गया।
पृष्ठभूमि: गौरतलब है कि, छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष रहे अमित बघेल को 5 दिसंबर को गिरफ्तार किया गया था।
पूर्व रिमांड: गिरफ्तारी के तुरंत बाद, पुलिस ने उन्हें न्यायिक मजिस्ट्रेट जेनिफर लकड़ा की अदालत में पेश किया था, जहाँ से कोर्ट ने उन्हें तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा था।
















