नशा विरोधी अभियान : जशपुर पुलिस ने पकड़े दो ट्रक, 200 बोरी अवैध गुटखा जब्त

जशपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) शशि मोहन सिंह के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन आघात’ को जशपुर पुलिस ने एक और बड़ी कामयाबी दिलाई है। नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ पुलिस की सख्ती लगातार जारी है, जिसके तहत बड़ी मात्रा में अवैध गुटखा पकड़ा गया है। यह कार्रवाई लोदाम पुलिस थाना क्षेत्र में हुई।
29 नवंबर को, पुलिस को विश्वसनीय सूत्रों से जानकारी मिली कि दो ट्रकों में भारी मात्रा में अवैध गुटखा ले जाया जा रहा है। सूचना मिलते ही, पुलिस टीम ने तुरंत एक्शन लेते हुए लोदाम इलाके में नाकेबंदी की और दो संदिग्ध ट्रकों – UP 78-0511 और UP 78-KT 7986 – को रोक लिया।
ट्रकों से मिली 200 बोरी गुटखा
ट्रकों की तलाशी लेने पर, दोनों वाहनों से 100-100 बोरी यानी कुल 200 बोरी अवैध गुटखा बरामद हुआ। जब पुलिस ने ट्रकों से संबंधित दस्तावेज और बिल्टी की जांच की, तो उनमें कई गंभीर अनियमितताएं पाई गईं। बिल्टी नंबर और ट्रकों के नंबर आपस में मेल नहीं खा रहे थे, जिससे यह स्पष्ट हो गया कि गुटखे का परिवहन अवैध तरीके से किया जा रहा था।
माल जब्त और आगे की कार्रवाई
प्रारंभिक जांच पूरी होने के बाद, पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएसएस) की धारा 106 के तहत पूरे माल को जब्त कर लिया है। अब इस मामले में विस्तृत जांच और कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी गई है।
एसएसपी शशि मोहन सिंह के नेतृत्व में जशपुर पुलिस, ‘ऑपरेशन आघात’ के तहत लगातार सक्रिय है। इस अभियान के कारण नशे के अवैध व्यापारियों में डर का माहौल है, और कई तस्करों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
लोदाम थाना पुलिस टीम ने इस सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि गुटखा और अन्य नशीले पदार्थों की अवैध तस्करी पर उनकी सख्ती आगामी दिनों में और भी तेज़ होगी।
















