छत्तीसगढ़

फिर कुएं में गिरा एक हाथी शावक, दो दिन में यह दूसरी घटना

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से एक बार फिर चिंताजनक खबर सामने आई है। खरसिया वन परिक्षेत्र के तेंदूमुड़ी गांव में हाथी का एक नन्हा शावक सूखे कुएं में गिर गया। भोजन की तलाश में भटकते हुए गांव की ओर आया यह शावक अनजाने में खुले कुएं का शिकार हो गया।

ग्रामीणों ने तुरंत वन विभाग को सूचना दी, जिसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन की तैयारी शुरू कर दी गई है। घटना स्थल पर वन विभाग की टीम पहुंच गई है और रेस्क्यू की प्रक्रिया जारी है।

दो दिन में दूसरी घटना

इससे पहले मंगलवार को घरघोड़ा वन परिक्षेत्र के चारमार गांव में भी एक हाथी का शावक सूखे कुएं में गिर गया था। उस शावक को सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा गया था। जानकारी के मुताबिक, घरघोड़ा परिक्षेत्र में 35 से अधिक हाथियों का दल सक्रिय है, जो इन दिनों लगातार ग्रामीण इलाकों में विचरण कर रहा है।

खुले कुएं बने खतरा

लगातार हो रही इन घटनाओं ने वन विभाग और ग्रामीणों की चिंता बढ़ा दी है। खुले पड़े पुराने कुएं जंगली जानवरों के लिए जानलेवा साबित हो रहे हैं। वन विभाग अब इस दिशा में सुरक्षात्मक उपायों पर भी विचार कर रहा है।

वन विभाग के अनुसार, हाथियों का दल भोजन और पानी की तलाश में अक्सर मानव बस्तियों के करीब आ जाता है। इस तरह के हादसों से बचाव के लिए लोगों से भी सावधानी बरतने की अपील की गई है।

रेस्क्यू जारी, शावक की हालत सामान्य

तेंदूमुड़ी गांव में गिरे शावक को सुरक्षित बाहर निकालने का प्रयास जारी है। वन अधिकारियों ने बताया कि शावक की हालत फिलहाल स्थिर है और जल्द ही उसे उसके झुंड से मिलाने की कोशिश की जाएगी।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button