
एशिया कप 2025 : भारत ने ओमान को 21 रनों से हराकर लगाई जीत की हैट्रिक
नई दिल्ली (एजेंसी)। एशिया कप 2025 के अंतिम ग्रुप स्टेज मैच में भारत (India) ने ओमान को 21 रनों से हरा दिया. अबू धाबी में खेले गए इस मुकाबले में भारत ने लगातार तीसरी जीत दर्ज कर जीत की हैट्रिक पूरी की. भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. संजू सैमसन के शानदार अर्धशतक की बदौलत भारत ने ओमान के सामने 189 रनों का लक्ष्य रखा. जवाब में ओमान की टीम ने भी जोरदार मुकाबला किया, लेकिन 20 ओवर में 167 रन ही बना सकी.
भारत ने इस मैच में अपनी प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए. जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती को आराम दिया गया, उनकी जगह अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा को टीम में शामिल किया गया. इस मैच में अर्शदीप ने अपने टी20 करियर का 100वां विकेट पूरा किया.
ओमान की पारी
189 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ओमान की शुरुआत बेहतरीन रही. जतिंदर सिंह और आमिर कलीम ने भारतीय तेज गेंदबाजों का डटकर सामना किया और 7 ओवर में टीम का स्कोर 50 के पार पहुंचा दिया. हालांकि, 9वें ओवर में कुलदीप यादव ने ओमान को पहला झटका दिया, जब जतिंदर सिंह 32 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद कलीम और हम्माद मिर्जा ने शानदार साझेदारी की. कलीम ने सिर्फ 38 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. दोनों के बीच 93 रनों की मजबूत साझेदारी हुई, जिसे आखिरकार हर्षित राणा ने तोड़ा. कलीम 64 रन बनाकर आउट हुए. ओमान की टीम 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 167 रन ही बना सकी.
ओमान के विकेट्स का गिरना: 56-1 (जतिंदर सिंह, 8.3), 149-2 (आमिर कलीम, 17.4), 154-3 (हम्माद मिर्जा, 18.5), 155-4 (विनायक शुक्ला, 19.1)
भारत की बल्लेबाजी
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. दूसरे ही ओवर में शुभमन गिल सिर्फ 5 रन बनाकर शाह फैसल की गेंद पर बोल्ड हो गए. इसके बाद संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा ने पारी को संभाला और 4 ओवर में स्कोर 30 तक पहुंचाया. लेकिन 38 रनों पर अभिषेक शर्मा का विकेट गिर गया. इसके बाद हार्दिक पंड्या भी आठवें ओवर में रन आउट हो गए.
अक्षर पटेल ने 13 गेंदों में 26 रन बनाए, लेकिन वे भी जल्द ही आउट हो गए. 14वें ओवर में शिवम दुबे भी 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. एक छोर पर संजू सैमसन ने अर्धशतक लगाया, लेकिन 18वें ओवर में वे भी आउट हो गए. तिलक वर्मा भी अच्छी लय में दिख रहे थे, जिन्होंने 18 गेंदों में 29 रन बनाए, लेकिन 19वें ओवर में उनका विकेट गिर गया. भारत ने ओमान के सामने 189 रनों का लक्ष्य रखा.
भारत के विकेट्स का गिरना: 6-1 (शुभमन गिल, 1.3), 72-2 (अभिषेक शर्मा, 7.1), 73-3 (हार्दिक पंड्या, 7.3), 118-4 (अक्षर पटेल, 11.2), 130-5 (शिवम दुबे, 13.2), 171-6 (संजू सैमसन, 17.4), 176-7 (तिलक वर्मा, 18.3), 179-8 (अर्शदीप सिंह, 19)
इस जीत के साथ भारत सुपर-4 में अपनी जगह पहले ही पक्की कर चुका है, जहां 21 सितंबर को उसका सामना पाकिस्तान से होगा. वहीं, ओमान का एशिया कप का सफर खत्म हो गया है, क्योंकि उसे अपने तीनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा है.