बिल चुकाने के लिए मांगी रिश्वत, सहायक अभियंता रंगे हाथ पकड़ा गया

रायपुर। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने नगर पालिका परिषद के सहायक अभियंता (AE) संजय मोटवानी को 30,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। सहायक अभियंता पर आरोप है कि वह एक ठेकेदार से उसके काम के बिल का भुगतान करने के बदले में अवैध राशि की मांग कर रहा था।
शिकायत और मांग
रायपुर के अमलीडीह में रहने वाले अजय गायकवाड़ ने ACB में शिकायत दर्ज कराई थी।
गायकवाड़ ने गरियाबंद नगर पालिका परिषद के वार्डों में शौचालय मरम्मत का काम किया था।
उनके 2.50 लाख रुपये का बिल लंबित था।
जब ठेकेदार भुगतान के लिए सहायक अभियंता संजय मोटवानी से मिले, तो मोटवानी ने बिल की 50 प्रतिशत राशि यानी 1,25,000 रुपये की रिश्वत मांगी।
ACB की कार्रवाई
ACB ने शिकायत की पुष्टि करने के बाद 21 नवंबर को जाल बिछाकर (trap action) कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान, आरोपी AE को रिश्वत की पहली किस्त के तौर पर 30,000 रुपये लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी के बाद, उनके निवास स्थान की तलाशी ली जा रही है।
कानूनी प्रक्रिया
आरोपी सहायक अभियंता के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संशोधित 2018) की धारा 7 के तहत कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
















