छत्तीसगढ़

झूठ बोल कर अपना काम निकालना पीएम मोदी की पुरानी आदत : पूर्व उपमुख्यमंत्री सिंहदेव

रायपुर। दिल्ली के भारत मंडपम में देश का पहला नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड कार्य्रकम में पीएम मोदी ने अपने बचपन से जुड़ा एक किस्सा बताया था। इसमें उन्होंने बताया था कि, ”मैं अपने बचपन का अनुभव बताता हूं। बहुत यात्रा करता था। कभी रिजर्वेशन नहीं होता था। भीड़ बहुत होती थी, अन-रिजर्व डिब्बे से सफर करता था। तो मैं देखता कि हां, यहां थोड़ा मौका है तो किसी का हाथ पकड़कर उसे देखना शुरू कर देता था। इसके बाद लोग मेरे लिए सीट की व्यवस्था कर देते थे और कहते थे कि आइए-आइए बैठिए। पीएम मोदी के बचपन का किस्सा सुनाने के बाद वहां उपस्थित तमाम क्रिएटर्स अपनी हंसी नहीं रोक पाए। लोगों ने जमकर तालियां बजाईं।

वहीं, अब उनके इस बयान पर राजनीति शुरू हो गई है। पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के व्यक्तित्व में अब भी कोई बदलाव नहीं आया है। झूठ बोल कर अपना काम निकालना और धोखे, जालसाजी से दूसरों का हक़ छीनना काफी पुरानी आदत मालूम पड़ती है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button