ज्योतिष

आज का हिन्दू पंचांग

हिन्दू पंचांग 
दिनांक – 11 सितम्बर 2023
दिन – सोमवार
विक्रम संवत् – 2080
शक संवत् – 1945
अयन – दक्षिणायन
ऋतु – शरद
मास – भाद्रपद (गुजरात महाराष्ट्र में श्रावण)
पक्ष – कृष्ण
तिथि – द्वादशी रात्रि 11:52 तक तत्पश्चात त्रयोदशी
नक्षत्र – पुष्य रात्रि 08:01 तक तत्पश्चात अश्लेषा
योग – परिघ रात्रि 12:14 तक तत्पश्चात शिव
राहु काल – सुबह 07:38 से 09:31 तक
सूर्योदय – 06:25
सूर्यास्त – 06:48
दिशा शूल – पूर्व दिशा में
ब्राह्ममुहूर्त – प्रातः 04:52 से 05:38 तक
निशिता मुहूर्त – रात्रि 12:13 से 01:00 तक

व्रत पर्व विवरण –
विशेष – द्वादशी को पूतिका (पोई) खाने से पुत्र का नाश होता है । (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)

भौम प्रदोष व्रत (12 सितम्बर 2023) : कर्ज-निवारक कुंजी

प्रदोष व्रत यदि मंगलवार के दिन पड़े तो उसे ‘भौम प्रदोष व्रत’ कहते हैं । मंगलदेव ऋणहर्ता होने से कर्ज-निवारण के लिए यह व्रत विशेष फलदायी है । भौम प्रदोष व्रत के दिन संध्या के समय यदि भगवान शिव एवं सद्गुरुदेव का पूजन करें तो उनकी कृपा से जल्दी कर्ज से मुक्त हो जाते हैं । पूजा करते समय यह मंत्र बोले :

मृत्युंजय महादेव त्राहि मां शरणागतम ।
जन्ममृत्युजराव्याधिपीडितं कर्मबन्धनै: ।।

इस दैवी सहायता के साथ स्वयं भी थोड़ा पुरुषार्थ करें ।

 आर्थिक परेशानी या कर्जा हो तो 

12 सितम्बर 2023 मंगलवार को भौम प्रदोष योग है । किसीको आर्थिक परेशानी या कर्जा हो तो भौम प्रदोष योग हो, उस दिन शाम को सूर्य अस्त के समय घर के आसपास कोई शिवजी का मंदिर हो तो जाए अथवा मंन्त्र दीक्षित साधक हो तो अपने शिव स्वरूप गुरुजी की श्री चित्र के सामने बैठ कर 5 बत्ती वाला दीपक जलायें और थोड़ी देर जप करें :

 ये मंत्र बोले :–
ॐ भौमाय नमः
ॐ मंगलाय नमः
ॐ भुजाय नमः
ॐ रुन्ह्र्ताय नमः
ॐ भूमिपुत्राय नमः
ॐ अंगारकाय नमः
और हर मंगलवार को ये मंगल की स्तुति करें:-

धरणी गर्भ संभूतं विद्युत् कांति समप्रभम ।
कुमारं शक्ति हस्तं तं मंगलम प्रणमाम्यहम ।।

हिचकी आती हो तो…

हिचकी को रोकने में नींबू बहुत लाभदायक होता है । यदि हिचकी आती हो एक चम्मच नींबू का ताजा रस निकालें । अब इसमें एक चम्मच शहद डालें । दोनों को मिलाएं और चाट लें । ऐसा करने से हिचकी बंद हो जाएगी ।

तीन काली मिर्च थोडी सी चीनी या मिश्री का एक टुकडा मुंह में रखकर चबायें,और उसका रस चूंसते रहे,चाहे तो एक घूंट पानी पी सकते है,तत्काल हिचकी बन्द हो जायेगी । यह उपाय पूरी तरह सुरक्षित भी है ।

थोड़े से नमक को पानी में मिलाकर एक या दो घूंट पीएं । इससे हिचकी की समस्या में तुरंत आराम मिलेगा । इसके साथ ही धीरे-धीरे सांस लें इससे आपको आराम मिलेगा ।

आँवले का रस पिप्पली या शहद के साथ लेने से हिचकी में फायदा होता है ।

इन छः तीखी तलवारों को निकाल के फेंक दीजिये । – पूज्य बापूजी

(१) अत्यंत अभिमान में आकर बोलना ।
(२) अंदर से द्रोह रखना ।
(३) आसक्ति रखना, त्याग का अभाव ।
(४) अश्लील बोलना ।
(५) क्रोधपूर्ण व्यवहार ।
(६) अपना ही पेटपालू बन जाना; परिवार का, पड़ोस का या दूसरों का खयाल न करना । इन छः तीखी तलवारों को निकाल के फेंक दीजिये ।

इन्हें फेंक देंगे तो आपका जीवन उन्नत होगा, सबके प्रति सद्भाव व आत्मीयता के रस से परिपूर्ण होने लगेगा और जो लोग आपको दुत्कारते थे, कोसते थे वे भी आपको स्नेह करने लगेंगे । तो आप ये सद्गुण अपने जीवन में उतारना, सँजोना लेकिन दूसरे आपको स्नेह करें यह अपेक्षा रख के नहीं अपितु संत का प्रसाद है ऐसा समझकर करना ।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button