माओवादियों का बर्बर कृत्य : दो ग्रामीणों की हत्या, दो अन्य को बेरहमी से पीटा

सुकमा। जिले में नक्सलियों ने दो ग्रामीणों की धारदार हथियार से हत्या कर दी है, उन पर पुलिस की मुखबिरी (जासूसी) का आरोप लगाया गया है। मृतकों की पहचान पद्दाम पोज्जा और पद्दाम देवेंद्र के रूप में हुई है। यह घटना सिरसट्टी पंचायत के नंदापारा गाँव में हुई।
पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण के अनुसार, उन्हें ग्रामीणों से इस घटना की जानकारी मिली है। जांच के लिए एक टीम को घटनास्थल पर भेजा गया है। शवों को बरामद करने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, मामले की जांच चल रही है।
बीजापुर में भी हुई थीं वारदातें
इससे पहले, 28 सितंबर को बीजापुर में भी नक्सलियों ने एक युवक की हत्या कर दी थी। 27 वर्षीय सुरेश कोर्राम, जो मनकेली के पटेलपारा में रहते थे, को गुरुवार देर रात अंधेरे का फायदा उठाकर अगवा कर लिया गया और फिर मार डाला गया। इसके अलावा, कुछ दिन पहले ही नक्सलियों ने बीजापुर में दो शिक्षादूतों की भी हत्या कर दी थी।
लगातार हो रही हैं ऐसी घटनाएँ
इस साल नक्सलियों ने अब तक कुल नौ शिक्षादूतों की हत्या की है, जिनमें से पाँच बीजापुर जिले में और चार सुकमा जिले में मारे गए हैं। इन सभी हत्याओं में नक्सलियों ने मृतकों पर पुलिस के लिए मुखबिरी करने का आरोप लगाया है।
















