पिछड़ा वर्ग आरक्षण के संबंध में प्रतिबद्ध मध्य प्रदेश सरकार : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

भोपाल (एजेंसी)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को नई दिल्ली में सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता और केंद्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री राजभूषण चौधरी से मुलाकात की।
ओबीसी आरक्षण पर चर्चा
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता से अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के आरक्षण के मुद्दे पर विस्तृत बातचीत की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस मामले में पूरी तरह से प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है। इसके अतिरिक्त, मुख्यमंत्री ने दिल्ली स्थित मध्य प्रदेश भवन में सांसदों से भी मुलाकात की।
‘जल जीवन मिशन’ पर विशेष जोर
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने केंद्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री राजभूषण चौधरी के साथ मध्य प्रदेश में पेयजल योजनाओं पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि ‘जल जीवन मिशन’ के तहत प्रदेश के सभी जिलों में काम चल रहा है और सरकार हर घर तक पानी पहुंचाने के लिए पूरी तरह से समर्पित है। इन परियोजनाओं की प्रगति की नियमित समीक्षा भी की जा रही है। मुख्यमंत्री ने दिल्ली में केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ भी बैठकें कीं।
















