विवेकानंद जयंती कार्यक्रम में मधुमक्खियों का आतंक, अफरातफरी के बीच रोकना पड़ा समारोह

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में आयोजित ‘विवेकानंद चेतना महोत्सव’ में उस समय हड़कंप मच गया, जब अचानक मधुमक्खियों के एक झुंड ने कार्यक्रम स्थल पर धावा बोल दिया। इस अनपेक्षित घटना के कारण वहां मौजूद लोगों में भगदड़ की स्थिति निर्मित हो गई और गरिमामय आयोजन को आनन-फानन में समाप्त करना पड़ा।
बच्चों और अतिथियों के बीच मची भगदड़
विवेकानंद उद्यान में आयोजित इस समारोह में केंद्रीय मंत्री तोखन साहू सहित कई स्थानीय जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में स्कूली छात्र शामिल हुए थे। कार्यक्रम सुचारू रूप से चल ही रहा था कि अचानक आसमान से मधुमक्खियों का हमला शुरू हो गया। बच्चों को खुद को बचाते हुए इधर-उधर भागते देख आयोजन स्थल पर अफरातफरी का माहौल बन गया।
सुरक्षा के चलते बीच में रोका गया कार्यक्रम
किसी भी बड़े हादसे की आशंका को देखते हुए प्रशासन और आयोजकों ने तुरंत कड़े कदम उठाए। सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए डिप्टी सीएम के संक्षिप्त संबोधन के साथ ही कार्यक्रम के समापन की घोषणा कर दी गई। गनीमत रही कि समय रहते सतर्कता बरती गई, जिससे कोई गंभीर चोट या बड़ी दुर्घटना नहीं हुई।
स्थान: विवेकानंद उद्यान, बिलासपुर।
प्रमुख उपस्थिति: केंद्रीय मंत्री तोखन साहू और स्कूली बच्चे।
कारण: मधुमक्खियों के झुंड का अचानक हमला।
परिणाम: सुरक्षा कारणों से कार्यक्रम समय से पूर्व समाप्त।
















