छत्तीसगढ़ के छात्रों को बेहतर शिक्षा : रायपुर के आरंग में नया केंद्रीय विद्यालय

रायपुर। केंद्रीय मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति ने रायपुर जिले के आरंग में एक नया केंद्रीय विद्यालय स्थापित करने को मंजूरी दे दी है। मुख्यमंत्री श्री साय ने इस निर्णय के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय शिक्षा मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान का दिल से आभार जताया। उन्होंने कहा कि यह पहल राज्य के बच्चों के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के उत्कृष्ट अवसर मुहैया कराएगी।
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने इस पहल को छत्तीसगढ़ में शिक्षा के विस्तार की दिशा में एक अहम कदम बताया। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि यह विद्यालय केवल आरंग क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए ही लाभकारी सिद्ध नहीं होगा, बल्कि आस-पास के ग्रामीण इलाकों में भी शिक्षा की नई रोशनी फैलाएगा।
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के हर हिस्से में शिक्षा के स्तर को ऊपर उठाने, स्कूलों के बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करने और छात्रों को समान अवसर प्रदान करने के लिए लगातार प्रयासरत है। उन्होंने जोर देकर कहा कि केंद्र और राज्य की ‘डबल इंजन’ सरकार के संयुक्त प्रयासों से छत्तीसगढ़ में शिक्षा का एक नया दौर शुरू हो रहा है।
















